शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई

बेख़ौफ़ किरण
2 Min Read

चौमहला | झलावाड़

जिले के उनैल कस्बे के थाना परिसर में शनिवार शाम को एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक संपन्न हुई। इस दौरान एडिशनल एसपी ने पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण भी किया। सीएलजी बैठक में एसपी ने थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा सीएलजी सदस्यों से क्षेत्र के कानून व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने क्षेत्र के प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़कों के दोनों तरफ रह रही झाड़ियों को हटवाने का कहा तथा उनैल अस्पताल व स्कूल के सामने से निकल रहे स्टेट हाईवे पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। किटिया के सीएलजी सदस्य ने किटिया गांव के बीच में नीचे झूल रहे 11 केवी लाइन के तारों को सही करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि झूलते तारों से पिछले दिनों में हादसा हो गया था, अवगत कराने पर भी बिजली विभाग ने सुध नहीं ली। परीक्षा के दिनों में तेज गति से चल रहे डीजे को भी बंद करवाने को कहा। सुबह के समय उनैल-चौमहला सड़क पर अलाट की ओर से सब्जी लेकर आने वाले पिकअप तेज आवाज में गाने चलाते हैं, इन्हें भी बंद करवाने को लेकर चर्चा की। बैठक में सीएलजी सदस्य ने कस्बे से 8 किमी दूर से गुजर रही सड़क पर बने टोल से स्थानीय वाहन चालकों को आईडी बताकर टोल से छूट देने की मांग की। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। बैठक से पहले एएसपी ने थाने पहुंचकर थाने का वार्षिक निरीक्षण भी किया। जिसमें एएसपी ने मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, केडी बैंक, कांस्टेबल क्वार्टर, मेस, स्वागत कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान थानाधिकारी रामकरण कटारिया, एएसआई प्रभुलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

  • एएसपी ने किए पार्श्वनाथ के दर्शन
    • एएसपी ने थाने के निरीक्षण के बाद कस्बे के विश्व प्रसिद्ध नागेश्वर जैन मंदिर पहुंचकर यहां स्थित भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ के दर्शन किए तथा इसके बाद शाम को ही कायाकल्पेश्वर महादेव के लिए रवाना हुए।
Share This Article