रोटरी क्लब पंचकूला ने प्रोजेक्ट माँ के तहत नवप्रसूता महिलाओं को घर की बनी पंजीरी बांटी

बेख़ौफ़ किरण
2 Min Read

हरियाणा/पंजाब/चंडीगढ़, 22 फरवरी

(वासु कृष्ण मेहता, पॉलिटिकल संपादक)

रोटरी क्लब पंचकूला ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत प्रोजेक्ट माँ के तहत नवप्रसूता महिलाओं और नवजात शिशुओं को पोषण से भरपूर पंजीरी एवं शिशुओं के लिए गर्म कपड़े वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) के सहयोग से इस कार्यक्रम को विशेष रूप से सरकारी अस्पतालों में संचालित किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत अनुभवी महिलाओं ने घर पर तैयार की गई घरेलू पंजीरी अस्पताल में भर्ती महिलाओं को वितरित की। इस दौरान उन्हें संतुलित आहार का महत्व समझाया गया और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियाँ दी गईं। इस पहल के माध्यम से न केवल नवप्रसूता महिलाओं को पोषण प्राप्त हुआ, बल्कि संतुलित आहार की महत्ता को भी बढ़ावा मिला।

इस कार्यक्रम में रोटेरियन हरीश मित्तल, एएन गुप्ता, लेडी आशा मित्तल, बद्रू गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने की सिफारिश की।

रोटरी क्लब पंचकूला इस तरह की सामाजिक गतिविधियों को आगे भी जारी रखेगा ताकि महिलाओं और नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण और देखभाल मिल सके।

Share This Article